Search
Close this search box.

खराब मौसम ने रोकी सेना के हेलिकॉप्टर की उड़ान, भरमौर में फंसे सैकड़ों श्रद्धालु

मणिमहेश यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के भरमौर में फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं की घर वापसी फिलहाल मौसम पर निर्भर हो गई है। प्रशासन की योजना के अनुसार, बुजुर्ग, बीमार और विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले यात्रियों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाना था, लेकिन शुक्रवार को खराब मौसम के चलते ट्रायल उड़ान संभव नहीं हो पाई।

चंबा के एडीएम अमित मेहरा ने पुष्टि की है कि हेलिकॉप्टर उड़ान अब शनिवार को मौसम साफ होने पर ही संभव हो पाएगी। उपमंडलीय प्रशासन द्वारा जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाएगा।

 बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा स्थगित
लगातार बारिश और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते जिला प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है, भरमौर-एनएच पर कई जगह भूस्खलन, से सड़कें बंद हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बाहर निकालना संभव नहीं हो पा रहा है, वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू होने में समय लग सकता है, जिससे श्रद्धालु स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था पर निर्भर हैं।

 सहायता के लिए वायुसेना से मदद
वायुसेना से हेलिकॉप्टर की तैनाती मांगी गई है ताकि बुजुर्गों, मरीजों और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर एयरलिफ्ट किया जा सके, मौसम अनुकूल होने पर पहले ट्रायल उड़ान की जाएगी, उसके बाद चिन्हित श्रद्धालुओं को मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा।

 प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है। भरमौर में भोजन, चिकित्सा और अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी को कोई कठिनाई न हो, प्राकृतिक आपदा के बीच प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। मौसम सुधारने पर शनिवार से एयरलिफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज