
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति को लेकर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि प्रदेश में मौजूदा हालात गंभीर हैं और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव बिल्कुल उचित है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बधाई दी कि उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करवाया।
धर्मशाला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और चंबा जैसे जिलों की स्थिति सबके सामने है। उन्होंने कहा, “जहां भी आपदा से नुकसान हुआ है, वहां भाजपा कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुए हैं और फंसे लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं।”
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि वे बीते पांच दिनों से इंदौरा और फतेहपुर के मंड क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां की स्थिति अत्यंत भयावह है। उन्होंने कहा कि फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं और अब चिंता इस बात की है कि जानमाल का और नुकसान न हो।
सांसद ने यह भी कहा कि यह समय एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं, बल्कि मिलकर आपदा से निपटने का है।
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से पैदा हुए हालात को देखते हुए, सभी दल एकजुट होकर समाधान की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने इस सहयोग की भावना को सराहा और केंद्र में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने का आश्वासन दिया।



