
इंदौरा भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान पंकज कुमार (22) का एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। वे 23 जैक राइफल में सेवारत थे। शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में इंदौरा स्थित गांव पहुंचा, तो पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया।
स्थानीय युवाओं ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ पंकज की अंतिम यात्रा निकाली। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, मां अपने इकलौते बेटे को देख बेसुध हो गईं।
पंकज के पिता संजय कुमार स्वयं सेना से सेवानिवृत्त हैं। पठानकोट से पहुंची सेना की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरिंदर ठाकुर और तहसीलदार अमनदीप अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
Author: Kullu Update
Post Views: 78



