Search
Close this search box.

सरसाड़ी में भूस्खलन से मणिकर्ण घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा, बिजली-पानी और सड़कें ठप

कुल्लू जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण के पास सरसाड़ी क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मणिकर्ण घाटी के कई हिस्सों में भूस्खलन और लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण घाटी का जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

इससे घाटी में बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क और सड़क सेवा बाधित हो गई है। अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। पानी की कमी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि सड़क मार्ग बंद होने के कारण आवाजाही भी लगभग ठप है।

खासतौर पर बीमार मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जो इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बड़ी एलएनटी मशीन भेजकर बंद पड़े मार्गों को खोलने की मांग की है, ताकि बुनियादी सेवाएं बहाल हो सकें और लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीण दिग्विजय ने बताया कि घाटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, और जल्द से जल्द मशीन भेजकर मार्ग बहाल किए जाने चाहिए ताकि स्थानीय लोगों की दिक्कतें कम हों। प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही की उम्मीद है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज