
कुल्लू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 130 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे जनजीवन और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। उपायुक्त तोरुल रवीश ने बताया कि जिले भर में सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
हालांकि बंजार और सैंज उपमंडलों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अधिकांशतः बहाल कर दी गई है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के करीब 100 किलोमीटर हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिसके कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुल्लू-मनाली के बीच दोनों किनारों पर कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कार्य तेज गति से जारी है। विशेष रूप से बाओ पुल और अलेऊ सड़क के पुनर्निर्माण पर फोकस है। बंजार उपमंडल में 45, कुल्लू क्षेत्र में 37, मनाली में 28 और निरमंड में 20 सड़कें अभी भी बंद हैं।
इसके अलावा जिले में 191 डीटीआर और 35 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिनकी बहाली पर भी तेजी से काम चल रहा है। भूस्खलन के खतरे के कारण लगवेली क्षेत्र के 2-3 गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किए गए हैं। बंजार में भी भूस्खलन की संभावना के चलते सात राहत शिविर बनाए गए हैं।
उपायुक्त ने नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। प्रशासन प्रभावित इलाकों में आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।



