
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।
टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल फ्लू से उबरने के बाद अब पूरी तरह फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार हैं। वह इससे पहले दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी नहीं कर पाए थे। गिल के साथ ही सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सीओई पहुंच चुके हैं।
रोहित शर्मा पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि वह पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। माना जा रहा है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, यह देखना बाकी है कि वह कानपुर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैचों में खेलते हैं या नहीं।
इसके अलावा विकेटकीपर जितेश शर्मा भी फिटनेस और तैयारी के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं। जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर भी जल्द यहां पहुंचने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी में खेल रहे अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फिटनेस जांच से गुजरेंगे।
दूसरी ओर, दक्षिण क्षेत्र (साउथ जोन) को दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए नए कप्तान की घोषणा करनी होगी क्योंकि तिलक वर्मा एशिया कप टीम में शामिल हो चुके हैं। एशिया कप से पहले गिल-रोहित समेत टीम इंडिया के सितारे फिटनेस टेस्ट में उतरे



