
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में क्लर्क और ऑफिसर (PO) समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 13,000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.i पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 1 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर 2025
प्रीलिम्स रिजल्ट: दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
मेन परीक्षा: दिसंबर 2025 / फरवरी 2026
पद और योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 7,972 पद (किसी भी विषय से ग्रेजुएशन)
ऑफिसर स्केल-I – 3,857 पद (ग्रेजुएशन)
ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) – 845 पद (ग्रेजुएशन 50% + 2 साल अनुभव)
आईटी ऑफिसर स्केल-II – 87 पद (आईटी डिग्री + 1 साल अनुभव)
सीए ऑफिसर स्केल-II – 69 पद (ICAI से CA + 1 साल अनुभव)
लॉ ऑफिसर स्केल-II – 48 पद (LLB + 2 साल अनुभव)
ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II – 16 पद (CA/MBA Finance + 1 साल अनुभव)
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II – 15 पद (MBA Marketing + 1 साल अनुभव)
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – 50 पद (एग्रीकल्चर/पशुपालन/मत्स्यपालन आदि डिग्री + 2 साल अनुभव)
ऑफिसर स्केल-III – 199 पद (ग्रेजुएशन 50% + 5 साल अनुभव)
आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 18 से 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल-I: 18 से 30 वर्ष
ऑफिसर स्केल-II: 21 से 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल-III: 21 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्क
SC/ST/PwBD: ₹175
अन्य सभी वर्ग: ₹850
चयन प्रक्रिया
क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट): प्रीलिम्स + मेन एग्जाम
ऑफिसर (PO/Scale-II/III): प्रीलिम्स + मेन एग्जाम + इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट ibps.in
पर जाएं।
होमपेज पर CRP RRB XIV Application Link पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।
शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।



