Search
Close this search box.

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट, अगस्त बना 13 साल का सबसे ठंडा माह

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को मौसम विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और नोएडा-गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार, दिनभर कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। फिलहाल, पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में सक्रिय है, जिसके चलते अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी देखने को मिलेगा।

अगस्त का महीना इस बार राजधानी के मौसम के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। इस दौरान 2010 के बाद सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। रविवार शाम तक दिल्ली में कुल 480.81 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 2010 में अगस्त में 455.1 मिमी वर्षा हुई थी। यह पिछले 15 वर्षों की सबसे अधिक बारिश है।

दिल्ली में अगस्त का ऑल टाइम रिकॉर्ड 583.3 मिमी वर्षा का है, जो वर्ष 1961 में दर्ज किया गया था। इस साल अगस्त में अब तक 14 दिन बारिश हो चुकी है
तापमान भी रहा सामान्य से कम
लगातार हुई बारिश के चलते अगस्त का महीना 13 साल में सबसे ठंडा रहा। इस बार औसत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2012 के बाद सबसे कम है। इसी तरह, औसत न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज