Search
Close this search box.

हिमाचल में बरपा बरसात का कहर: एम्बुलेंस खाई में गिरी, शिमला में गाड़ियां दबीं; कई जिलों में रेड अलर्ट

शिमला, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और किन्नौर में येलो अलर्ट है। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह प्रदेश में कई जगह बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई। रामपुर, कुल्लू और चंबा जिलों में घर, वाहन और सेब बगीचे भारी नुकसान की चपेट में आए।

मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
भारी बारिश और भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। शनिवार को करीब 6,000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर घर भेजा गया। मुख्य सचिव ने बताया कि अब भी भरमौर में 5,000 और चंबा में 500 यात्री फंसे हैं, जिन्हें लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि यात्रा के दौरान आपदा में किसी श्रद्धालु की मौत नहीं हुई है। सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और बड़े हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट की तैयारी भी चल रही है।

एम्बुलेंस गिरी खाई में, चालक घायल
रविवार सुबह मंडी जिले के झलोगी के पास कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक घायल हुआ, लेकिन गनीमत रही कि वाहन ब्यास नदी में गिरने से कुछ मीटर पहले ही रुक गया। एम्बुलेंस में मरीज न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

शिमला में भूस्खलन से वाहन दबे
राजधानी शिमला के विकासनगर स्थित काली माता मंदिर के पास भूस्खलन से कई वाहन मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, चार से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, सोलन-बड़ोग मार्ग पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से लोगों की आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है।

प्रदेशभर में तबाही
822 सड़कें बंद, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल
1,236 ट्रांसफार्मर और 424 पेयजल योजनाएं प्रभावित

मानसून सीजन में अब तक 3,042 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
इस सीजन में अब तक 320 लोगों की मौत और 4,041 घर क्षतिग्रस्त
अगले 48 घंटे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 और 2 सितंबर के लिए कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
रेड अलर्ट: मंडी, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा
ऑरेंज अलर्ट: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति
येलो अलर्ट: सोलन

सीएम ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला पहुंचकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव और प्रशासन को राहत-बचाव कार्य तेज करने और प्रभावितों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।”

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज