
नई दिल्ली,आम जनता और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार से विमान ईंधन (ATF) और वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
ATF हुआ सस्ता
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन 1,308.41 रुपए (1.42%) घटकर 90,713.41 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।
कोलकाता: 93886.18 रुपए प्रति किलोलीटर (1,278.72 रुपए की कटौती)
मुंबई: 84,832.83 रुपए प्रति किलोलीटर (1,244.31 रुपए की कटौती)
चेन्नई: 94,151.96 रुपए प्रति किलोलीटर (1,360.30 रुपए की कटौती)
वाणिज्यिक LPG सिलेंडर भी सस्ता
19 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर पर भी राहत मिली है।
दिल्ली: 51.50 रुपए सस्ता होकर 1,580 रुपए
चेन्नई: 51.50 रुपए सस्ता होकर 1,738 रुपए
कोलकाता: 50.50 रुपए सस्ता होकर 1,684 रुपए
मुंबई: 51 रुपए सस्ता होकर 1,531.50 रुपए
लगातार छठी बार कटौती
अप्रैल से अब तक यह लगातार छठी बार है जब वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।



