Search
Close this search box.

लोरन में नाले का जलस्तर बढ़ा, लोगों में मची अफरा-तफरी

कुल्लूअपडेट ,कुल्लू  जिले में रविवार को हुई भारी बारिश से लोरन क्षेत्र में नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे वार्ड नंबर सात में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि गनीमत रही कि थोड़ी ही देर में नाले का पानी शांत हो गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

लोगों ने बजाई सीटियां, घर खाली किए
नाले के तेज बहाव और आवाज सुनते ही लोगों ने सीटियां बजाकर आसपास के घरों में रहने वालों को सतर्क किया। लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े। जानकारी के अनुसार, नाले के ऊपर मलबा जमा होने से अस्थायी रूप से पानी रुक गया था। भारी बारिश के दौरान अचानक यह अवरोध हटने से नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।

नाले से बहकर आए मलबे ने वार्ड की सड़क और पार्किंग क्षेत्र को प्रभावित किया। स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत कर मलबा हटाया और पानी की निकासी बहाल की। निकास नाली पर रखी लोहे की जाली भी समय रहते हटा दी गई, जिससे पानी आसानी से बह गया।

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर सात के पार्षद राजेश ठाकुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से नाले में उफान आ गया था, लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सतर्क रहें और नालों के आसपास अनावश्यक रूप से न ठहरें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज