Search
Close this search box.

भारी बारिश से आशनी स्कूल पर गिरी चट्टान, भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त

रविवार को अवकाश होने से टला बड़ा हादसा, बच्चों की पढ़ाई पर संकट
कुल्लू। गड़सा घाटी के आशनी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल रविवार को प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया। भारी बारिश के बाद स्कूल के पीछे से भूस्खलन हुआ और एक विशाल चट्टान सीधे स्कूल भवन पर गिर गई। हादसे में स्कूल की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्य से रविवार को अवकाश होने के कारण बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे और एक बड़ा हादसा टल गया।

कमरे और फर्नीचर मलबे में तब्दील
चट्टान गिरने से स्कूल के सभी कमरे डैमेज हो गए। फर्नीचर टूट गया और आंगनबाड़ी केंद्र का सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया। किचन कीचड़ से भर गया है। भवन की दीवारें खिसक गई हैं और दरारों से हालत बेहद खतरनाक हो गई है।

बच्चों की पढ़ाई पर संकट
प्राथमिक स्कूल आशनी में कक्षा पहली से पांचवीं तक करीब 20 से 22 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 10 से 15 बच्चे आते हैं। भवन पूरी तरह असुरक्षित हो जाने से अब यहां बच्चों का पठन-पाठन संभव नहीं है।

और खतरे की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के ऊपर से और चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता
वार्ड सदस्य नैणा देवी ने कहा कि रविवार को गिरी चट्टान ने स्कूल को पूरी तरह तबाह कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शीघ्र समाधान निकालना बेहद जरूरी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज