Search
Close this search box.

सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार के राजमार्ग अनुभाग के मुख्य अभियंता से बात,NH 305 को बड़े वाहनों के लिए हो बहाल


कुल्लू अपडेट ,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने शिमला स्थित प्रदेश सरकार के राजमार्ग अनुभाग के मुख्य अभियंता अजय कपूर से NH-305 के त्वरित पुनरुद्धार को लेकर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने उन्हें बताया कि बंजार घाटी में मालवाहक वाहनों की आवाजाही बदन हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है, जिस कारण जनता गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रही है। बंजार विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़के बड़े वाहनों के लिए बंद है और ऐसे में  क्षेत्र में फल-सब्जियों व अन्न का आवागमन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए NH 305 को बड़े वाहनों के लिए बहाल किया जाना अति आवश्यक है। वही मुख्य अभियंता अजय कपूर ने बताया कि बंजार से घियागी तक सड़क सड़क को सुधारने का कार्य ठेकेदार को आबंटित हो चुका है।  बंजार–औट खंड के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि केंद्र से स्वीकृत हो चुकी है। इसके लिए निविदा आबंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है।बरसात का दौर थमते ही दोनों खंडों में प्रभावी कार्य आरंभ होगा। इसके अतिरिक्त, बरसात से हुए नुकसान और मार्ग पर बने नए ब्लैकस्पॉट सुधार के लिए विभाग को आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन सुधार कार्यों हेतु केंद्र सरकार से विशेष स्वीकृति भी प्राप्त की जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज