कुल्लू अपडेट,कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को प्रतिष्ठित RIDS पुरस्कार का सम्मान 25 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के ली मेरिडियन में आयोजित एक विशेष प्रमाणपत्र समारोह में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रैना वर्मा द्वारा ब्रिटिश कौंसिल से गरिमामय समारोह में प्राप्त किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया की यह तीन वर्षों के लिए मान्य है। जो की 2025 से 2028 तक मान्य होगा।
यह सम्मान हमारे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और छात्रों के समग्र विकास के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है।
यह हमारे समर्पित शिक्षकों की अथक मेहनत, अभिभावकों के विश्वास और छात्रों के उत्साह को दर्शाता है। जो मिलकर कैम्ब्रिज स्कूल को उत्कृष्टता का एक सच्चा केंद्र बनाते हैं, जिसे हम आगे भी बनाए रखेंगे।
स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा और रिसोर्स पर्सन शांतनु शर्मा ने
स्टाफ के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि में उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया ।
स्कूल मैनेजमेंट ने कहा की
यह मान्यता हमें युवा मस्तिष्कों को जुनून, उद्देश्य और उत्कृष्टता की दृष्टि के साथ पोषित करने के लिए प्रेरित करती है।
इस उपलब्धि से स्कूल में ख़ुशी की लहर है ।





