Search
Close this search box.

Ind vs Aus: पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर, मिचेल मार्श संभालेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमिंस को पीठ में चोट लगी थी। हाल ही में उन्होंने स्कैन करवाया, जिसका नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। इसी कारण अब उन्हें कुछ समय तक मैदान से दूर रहना होगा।

मिचेल मार्श को मिली जिम्मेदारी
कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

कई सीरीज से बाहर रहेंगे कमिंस
पैट कमिंस सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि 1 अक्टूबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कमिंस की पीठ की समस्या गंभीर हो सकती है। ऐसे में वह नवंबर के अंत में पर्थ से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के कुछ मैच भी मिस कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें जल्दबाजी में वापसी नहीं कराना चाहता। यहां तक कि उन्हें न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच से भी दूर रहने की सलाह दी गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज