Search
Close this search box.

प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट में दिखाया दम, जो रूट से हुई तकरार

टीम इंडिया को मिल गया है मैदान का नया धाकड़ गेंदबाज। तेज़ रफ्तार और आक्रामक एटीट्यूड के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड दौरे पर सबको प्रभावित किया। ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को गेंदबाजी और स्लेजिंग दोनों से परेशान कर दिया।

भारत की ऐतिहासिक जीत वाले इस मैच के दूसरे दिन रूट और प्रसिद्ध के बीच गर्मागर्मी हो गई थी। इस पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा:
“मुझे समझ नहीं आया रूट क्यों इतना नाराज़ हुए। मैंने तो बस कहा था – ‘आप अच्छे लग रहे हो’। लेकिन उन्हें लगा कि मैंने गाली दी। बाद में रूट ने खुद माना कि वह खुद को मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए मामला बढ़ गया।”

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट लिए। भारत ने मुकाबला 6 रन से जीता और सीरीज़ 2-2 से बराबर कर दी।
29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड दौरे पर कुल 3 टेस्ट में 14 विकेट चटकाए। अब तक भारत के लिए खेले गए 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22 विकेट झटके हैं। मैदान पर उनका जज़्बा और लड़ाकू अंदाज़ टीम इंडिया के लिए बड़ी ताक़त बनकर उभर रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज