Search
Close this search box.

कुल्लू: सड़क, पानी और बिजली बहाली पर प्रशासन का फोकस

कुल्लू अपडेट ,कुल्लू  भारी वर्षा और भूस्खलन से बिगड़े हालातों के बीच उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभावित क्षेत्रों की ताज़ा स्थिति पर चर्चा की गई और राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज़ गति से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

डीसी रवीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता दी जाए और जिन घरों को भूस्खलन या भूमि धंसने से खतरा है, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। ज़रूरत पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाए।

बैठक में जिले की सड़कों, बिजली और पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द अवरुद्ध संपर्क मार्ग खोलने के आदेश दिए ताकि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़ी गाड़ियां गांवों तक पहुंच सकें।
उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने और पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, राशन, दूध, सब्जियां और गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित विभागों को पुलिस के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों को मार्ग खुलते ही प्राथमिकता से निकाला जाए।

स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि असुरक्षित स्थानों से प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में पहुंचाया जाए और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि गांवों में आवश्यक वस्तुओं, दवाइयों और सेवाओं की कोई कमी न हो।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज