
कुल्लू अपडेट ,कुल्लू भारी बारिश ने कुल्लू जिले में फिर आफत ला दी है। जिला मुख्यालय स्थित अखाड़ा बाजार वैली ब्रिज को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी का बहाव पुल तक पहुंच गया है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
जिला में पिछले कई दिनों से हो रही भारी वर्षा ने नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है। मंगलवार शाम तक ब्यास नदी का पानी पुल के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बैरिकेट लगाकर पुल को बंद कर दिया।
यह इस मानसून सीजन में दूसरी बार है जब अखाड़ा बाजार वैली ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल दो दिनों तक बंद रहा था।
अखाड़ा पुल बंद होने से अब बाजार के दोनों ओर ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि भूतनाथ पुल पहले ही धंस चुका है, जिससे आवाजाही प्रभावित है। ऐसे में अखाड़ा बाजार पुल का बंद होना लोगों की दिक्कतें और बढ़ा सकता है।
लोक निर्माण विभाग कुल्लू के अधिशाषी अभियंता बी.सी. नेगी ने कहा कि ब्यास नदी में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और पानी पुल के नजदीक तक पहुंच रहा है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक नदी का स्तर कम नहीं होता, तब तक पुल बंद रहेगा। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।



