Search
Close this search box.

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन, दो लोग मलबे में दबे

कुल्लू  जिला मुख्यालय के इनर अखाड़ा बाजार में देर रात भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। मंगलवार रात करीब 11:45 बजे हुए इस हादसे में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के अंदर मौजूद दो लोग मलबे में दब गए, जबकि एक व्यक्ति खिड़की से कूदकर जान बचाने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनर अखाड़ा बाजार के पीछे मठ क्षेत्र से अचानक भारी भूस्खलन हुआ। देखते ही देखते मिट्टी और पत्थरों का मलबा मकान पर आ गिरा। मकान के अंदर रह रहे एक कश्मीरी मजदूर और एक एनडीआरएफ का जवान मलबे में दब गए। वहीं, एक अन्य मजदूर खिड़की से बाहर निकलने में सफल रहा और उसकी जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं और देर रात से ही रेस्क्यू अभियान जारी है। मकान के मलबे को हटाने के लिए मशीनरी का भी सहारा लिया जा रहा है।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने पुष्टि की है कि घटना गंभीर है और रेस्क्यू टीम लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बारिश से जमीन कमजोर हो गई है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज