

जोगिंदर नगर, 3 सितम्बर,उपमंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत आने वाले कुंडूनी गांव में देर रात हुए भूस्खलन ने कहर बरपाया। इस हादसे में करीब 22 परिवार प्रभावित हुए हैं, जबकि 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से इस प्राकृतिक आपदा में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन एक गाय मलबे की चपेट में आकर दब गई।
भूस्खलन की सूचना मिलते ही एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभावित घरों को तुरंत खाली करवाया गया। चूँकि इलाके में लगातार भूस्खलन जारी है, एहतियातन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
प्रभावित परिवारों को बस्सी स्थित सोनी एन्क्लेव होटल में अस्थायी राहत शिविर में ठहराया गया है। प्रशासन ने यहां भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों के पशुओं की देखभाल के लिए भी अलग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
एसडीएम ने बताया कि बचाव व राहत कार्य लगातार जारी है। प्रभावित परिवारों को फौरी राहत देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर पल स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।



