Search
Close this search box.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी का शिकार पूर्व बैंक अधिकारी, गंवाए एक करोड़ रुपए

धर्मशाला के दाड़ी में साइबर अपराधियों ने लगाया चूना, पुलिस ने शुरू की जांच
धर्मशाला, 3 सितम्बर,ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धर्मशाला के दाड़ी निवासी पूर्व बैंक अधिकारी से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित अधिकारी पहले भी स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा लगाता था। बीते माह उसे व्हाट्सऐप पर कॉल आया, जिसमें अधिक लाभांश का लालच देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म से जोड़ा गया। शातिरों ने उसे एक फेक लिंक भेजा। शुरुआती निवेश पर करीब 1.5 लाख रुपए का लाभ दिखाया गया, जिससे अधिकारी का भरोसा और बढ़ गया।

इसके बाद उसने लगातार 14-15 ट्रांजेक्शन करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए इस प्लेटफार्म पर निवेश कर दिए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने इस निवेश के लिए अपने दोस्त से भी करीब 12 लाख रुपए उधार लिए थे। ऑनलाइन पोर्टल पर लगातार लाभ दिखाया जाता रहा, लेकिन जब पीड़ित ने राशि निकालनी चाही तो शातिरों ने उससे 25 लाख रुपए टैक्स देने की मांग की।

अधिकारी ने टैक्स राशि लाभांश से काटने की बात कही, लेकिन ठगों ने इसे अलग से भुगतान करने का दबाव बनाया। यहीं से पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाना धर्मशाला टीम ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज