
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगी। 23 वर्षीय फातिमा का कहना है कि वह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेती हैं और मैदान पर उन्हीं की तरह शांत रहकर फैसले लेने की कोशिश करेंगी।
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैंने धोनी के मैच और इंटरव्यू देखकर सीखा है कि कप्तान को हमेशा शांत रहना चाहिए और खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। जब मुझे कप्तानी मिली तो मैंने तय किया कि मुझे धोनी जैसा बनना है।”
पाकिस्तान महिला टीम अब तक पांच बार वनडे विश्व कप खेल चुकी है, लेकिन 1997, 2013 और 2017 में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। पिछली बार 2022 में टीम ने सिर्फ एक मैच जीता था। फातिमा को भरोसा है कि इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा,हम अतीत के बारे में नहीं सोचेंगे। लक्ष्य सेमीफाइनल तक पहुंचना है और इस बार मिथक टूटेगा।”
फातिमा के मुताबिक पाकिस्तान की गेंदबाजी, खासकर स्पिनर, टीम की बड़ी ताकत होंगे। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी पर भी पिछले एक साल में काफी काम हुआ है। टीम का फोकस क्वालीफायर वाली लय को कायम रखने पर है। टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज खेलेगी, जिससे टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी।
फातिमा ने ऑस्ट्रेलिया को खिताब की प्रबल दावेदार बताया, साथ ही भारत के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मेजबान होने के कारण भारत पर दबाव होगा, लेकिन घरेलू दर्शकों का फायदा भी मिलेगा।
कराची में 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही फातिमा ने अपने पिता को आदर्श बताया। पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान पिता के निधन के बावजूद उन्होंने टीम के लिए खेलना जारी रखा।
उन्होंने कहा,परिवार चाहता था कि मैं पापा की इच्छा पूरी करूं और मैदान पर उतरूं। मैंने वही कि



