Search
Close this search box.

बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां के अपमान पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की घटना के विरोध में बिहार में गुरुवार को सियासी घमासान तेज हो गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महिला इकाइयों ने अपने नेताओं के साथ पटना सहित कई जिलों में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने इस घटना के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया। पटना में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बेली रोड स्थित आयकर गोलचक्कर पर वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की और लोगों से दोपहर 12 बजे तक वाहन न चलाने की अपील की। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान देश की सभी महिलाओं का अपमान है।

भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि बिहार के लोग इस घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से माफी की मांग की।

यह विवाद 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से उठा था, जब एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहे। भाजपा ने इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस ने साफ किया कि घटना के समय मंच पर उनका कोई नेता मौजूद नहीं था और न ही राहुल गांधी या तेजस्वी यादव उस वक्त वहां थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज