
कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ चलाये अभियान के तहत पुलिस थाना मनाली की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसके चलते नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वोल्वो बस स्टैंड के पास एक गाड़ी से 258.750 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध गाड़ी में युवक नशे और अवैध हथियार के साथ मौजूद हैं। हैड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी (PB-18U-8718) की तलाशी ली, जिसमें नशा और हथियार मिले।
गिरफ्तार युवकों की पहचान संजय कुमार (मंडी), हरमोहित दीपसिंह (गुरदासपुर, पंजाब), कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (पटना, बिहार – वर्तमान में जालंधर) और मंदीप सिंह (गुरदासपुर, पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब नशे की खेप के स्रोत और नेटवर्क की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।



