Search
Close this search box.

हिमाचल में यहाँ  घर से 31 किलो चूरा-पोस्त और 9.61 लाख कैश बरामद

हिमाचल अपडेट,जिला ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर बहड़ाला क्षेत्र में दबिश देकर एक घर से भारी मात्रा में नशा और लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 31 किलो 700 ग्राम चूरा-पोस्त और 9 लाख 61 हजार 700 रुपए नकद जब्त किए हैं। मामले में आरोपी राजेश कुमार निवासी बहड़ाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू को सूचना मिली थी कि आरोपी राजेश कुमार अपने घर में नशे की खेप छिपाकर रखे हुए है। सूचना को पुख्ता मानते हुए हैड कांस्टेबल कमल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नियमानुसार तलाशी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब घर की छानबीन की गई तो पुलिस को बड़ी मात्रा में चूरा-पोस्त और नकदी बरामद हुई। बरामद रकम नशे के कारोबार से जुड़ी हुई मानी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी खेप आरोपी तक कैसे पहुंची, इसे कहां से लाया गया और आगे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही जब्त नकदी के स्रोत और इसके इस्तेमाल की भी छानबीन की जाएगी। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने प्रेस से बातचीत में बताया कि गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी सफलता दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और किसी भी सूरत में नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि पुलिस हर स्तर पर नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा। इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि ऊना पुलिस नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और नशे के धंधे से जुड़े लोगों पर अब पुलिस की कड़ी नजर है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज