Search
Close this search box.

आनी में मानसून का कहर: 13 परिवार बेघर, दो महिलाओं की मौत, सड़कें ध्वस्त

कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश से triggered भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाओं ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक 13 परिवार पूरी तरह बेघर हो चुके हैं, जबकि 23 मकानों को भारी क्षति पहुंची है। इसके अलावा सात गौशालाएं भी मलबे की चपेट में आ गई हैं। हादसों में दो महिलाओं की जान चली गई और करीब 10 पशुओं की दबकर मौत हो गई।

बारिश ने आनी क्षेत्र की सभी सड़कों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के लगभग 60 रूट प्रभावित हुए हैं और अधिकांश मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। नेशनल हाईवे-305 कमांद के पास लगभग 200 मीटर सड़क धंस गई है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा गुगराण्व राणाबाग सहित कई ग्रामीण मार्गों पर भारी क्षति हुई है। जगह-जगह मलबा आने से लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतनी भयंकर स्थिति नहीं देखी। कई गांव भूस्खलन की जद में आ चुके हैं। रघुपुर क्षेत्र में बागवानों का लाखों का सेब गोदामों में सड़ रहा है, क्योंकि सड़कें बंद होने से बाहर नहीं भेजा जा पा रहा। ग्राम पंचायत रोपा और कुटलधार क्षेत्र में कई मकान भारी बारिश और भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आनी के शमेशा गांव में भी भारी भूस्खलन हुआ है। यहां वाहन खड़े करने की जगह पर अचानक पहाड़ दरक गया, जिससे एक-दो घरों पर खतरा मंडरा रहा है। इसकी चपेट में एक वाहन भी आ गया। आनी कस्बे के कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही और लोगों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पंचायत उपप्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। वहीं, एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने लोगों से अपील की है कि बारिश थमने तक सुरक्षित स्थानों पर रहें और जोखिम वाले इलाकों में जाने से बचें। उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की जाए।

आनी क्षेत्र के लोग मान रहे हैं कि यह समय उनके जीवन का सबसे भयावह दौर है। बारिश और भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जनहानि और संपत्ति का नुकसान और न बढ़े।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज