Search
Close this search box.

मणिमहेश यात्रा: 500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला, हेलीकॉप्टर से भी जारी रेस्क्यू

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि श्री मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने का अभियान लगातार जारी है। खराब मौसम और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चंबा जिला प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि रविवार को भरमौर से लगभग 500 श्रद्धालुओं को गाड़ियों के माध्यम से चंबा लाया गया। कई स्थानों पर सड़कों को भूस्खलन और बारिश से नुकसान हुआ है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को कुछ दूरी पैदल भी तय करनी पड़ रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती, नि:शुल्क भोजन-पानी, मुफ्त वाहनों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है।

उन्होंने बताया कि बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। छोटे हेलीकॉप्टर के जरिए अब तक 35 श्रद्धालुओं को सुरक्षित चंबा पहुंचाया गया है। रविवार को इस हेलीकॉप्टर ने सात उड़ानें भरीं। वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी पठानकोट में तैनात है, लेकिन खराब मौसम के कारण उसकी उड़ानें संभव नहीं हो पाई हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पिछले कई दिनों से ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद हैं और स्वयं राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वे पैदल चलकर चंबा से भरमौर पहुंचे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगातार जुटे हुए हैं।

सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा पर चलने वाला राज्य है और सरकार हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होने दी जाएगी और सभी को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज