Search
Close this search box.

iPhone 17 सीरीज़ भारत में लॉन्च, सबसे सस्ता मॉडल अब ₹1.19 लाख में उपलब्ध

Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ और iPhone Air को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने कुल चार नए मॉडल पेश किए हैं – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air। खास बात यह है कि अब Plus वेरिएंट को हटा दिया गया है और उसकी जगह iPhone Air ने ले ली है। नए मॉडल्स में बेहतरीन कैमरा, तेज प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और प्रोफेशनल लेवल के हार्डवेयर दिए गए हैं।

iPhone 17 Pro मॉडल उन उपयोगकर्ताओं के लिए है, जिन्हें प्रोफेशनल कैमरा, हाई परफॉर्मेंस और बड़े स्टोरेज की आवश्यकता होती है। iPhone 17 Pro Max मॉडल इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल वेरिएंट है, जो बड़ी स्क्रीन, शानदार कैमरा ज़ूम क्षमता और 2TB तक की स्टोरेज के साथ आता है।

iPhone 17 Pro कीमतें:
256GB – ₹1,34,900
512GB – ₹1,54,900
1TB – ₹1,74,900

iPhone 17 Pro Max कीमतें:
256GB – ₹1,49,900
512GB – ₹1,69,900
1TB – ₹1,89,900
2TB – ₹2,29,900

iPhone 17 Air मॉडल बेहद पतला और हल्का डिज़ाइन लेकर आया है, जो पुराने Plus वेरिएंट की जगह ले चुका है। इसमें प्रोफेशनल कैमरा और बेहतर हार्डवेयर दिए गए हैं।

iPhone 17 Air कीमतें:
256GB – ₹1,19,900
512GB – ₹1,39,900
1TB – ₹1,59,900

इस बार की iPhone सीरीज़ में सबसे सस्ता मॉडल iPhone 17 Air 256GB है, जिसकी कीमत ₹1,19,900 है। नए iPhone 17 सीरीज़ में शानदार डिजाइन और उन्नत फीचर्स के साथ स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज