Search
Close this search box.

ASIA CUP: टीम इंडिया के टेलेंडर्स ने की धमाकेदार रेंज प्रैक्टिस, अर्शदीप-कुलदीप-वरुण ने गंगा में हाथ धोए

एशिया कप के आगाज से पहले टीम इंडिया ने दुबई में एक खास ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा, जिसमें खासतौर पर टेलेंडर्स को टार्गेट रेंज पर फोकस करते देखा गया। टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने इस सेशन में अपनी बल्लेबाजी क्षमताओं का अभ्यास किया। खास बात ये रही कि प्रैक्टिस के बाद तीनों ने बहती गंगा में जाकर अपने हाथ धोए, जिसे देखकर कप्तान और कोच भी ताज्जुब में रह गए।

टी-20 फॉर्मेट में बड़े शॉट्स को खेलने की रणनीति को ध्यान में रखते हुए, इस रेंज प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजों को 70-80-90 मीटर की दूरी पर V शेप में टार्गेट दिए गए। खिलाड़ियों का उद्देश्य इन टार्गेट एरियाज को पार कर शॉट्स खेलना था। सबसे अधिक प्वाइंट्स 90 मीटर के पार जाने पर मिलते थे, जबकि 60 मीटर के शॉट्स पर कम अंक दिए जाते थे।

इस अभ्यास में डिफेंस खेलना पूरी तरह मना था, ताकि बल्लेबाज हर गेंद पर आक्रामक रूप से शॉट मारने की आदत डालें। खासकर टेलेंडर्स को यह प्रैक्टिस इसलिए कराई गई क्योंकि उन्हें मैच के दौरान 2-3 गेंदें खेलने का मौका मिलता है, जिसमें बड़े शॉट्स ही गेम को बदल सकते हैं।

इससे पहले टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत यूएई के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेलकर करेगी। आगामी मुकाबले में इस प्रैक्टिस का असर टीम इंडिया की रणनीति में दिखाई देने की उम्मीद है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज