Search
Close this search box.

मंडी में चिट्टा तस्करों से भिड़ाई में घायल हुआ पुलिस जवान, सिंघम स्टाइल एक्शन जारी

मंडी की अंधेरी रात में पुलिस जवान विशाल बाज ने चिट्टा तस्करों को पकड़ने के लिए शौर्य का परिचय दिया। मामला सोमवार रात का है, जब भ्यूली के पास गुरू गोबिंद साहिब गुरूद्वारे के पास नाका लगाया गया था। इसी दौरान एक कार में चिट्टा लेकर आए चार तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। हेड कांस्टेबल विशाल बाज ने बिना देर किए पीछे दौड़ते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए तस्करों का पीछा किया।

कार चालक ने गुरूद्वारे की ओर गाड़ी मोड़ दी, लेकिन विशाल ने झपट मारकर तस्करों को पकड़ लिया। इस बीच कार का शीशा टूट गया और विशाल का हाथ छलनी हो गया। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चारों तस्करों को काबू में कर लिया। इस साहसिक कार्रवाई में पुलिस टीम के धनश्याम, शंकर, पवन और महिला आरक्षी संतोष भी शामिल थे।

पकड़े गए आरोपियों में मोहित कुमार, राहुल, शुभम और महिला आरक्षी शाहिस्ता शामिल हैं। इनके कब्जे से कुल 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। घायल विशाल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो से तीन टांके लगाकर उनकी मरहम पट्टी की गई।

मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने बयान दिया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को मंडी कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।

यह घटना न सिर्फ मंडी पुलिस की बहादुरी को उजागर करती है, बल्कि एक बार फिर से यह संदेश देती है कि नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज