Search
Close this search box.

मंडी में पहुँची 1.46 करोड़ सेब की पेटियां, सड़कें खुलने से तेज होगी मंडी रफ्तार

हिमाचल प्रदेश में इस साल सेब का सीजन बारिश के चलते प्रभावित हुआ, लेकिन फिर भी मंडियों में अब तक 1 करोड़ 46 लाख सेब की पेटियां पहुंच चुकी हैं। सरकार की लगातार कोशिशों के चलते बागबानों के लिए सेब मंडियों तक पहुंचना संभव हो रहा है। खासकर कुल्लू वैली और शिमला जिलों से सेब के ट्रकों का नियमित रूप से निकलना शुरू हो गया है, जबकि कई लिंक रोड अभी भी बंद हैं।

एपीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक सेब पेटियां शिमला-किन्नौर मंडी में पहुंची हैं, जिनकी संख्या 94 लाख 79 हजार 654 है। इसके अलावा सोलन मंडी में 21 लाख 64 हजार 736 पेटियां, मंडी में 14 लाख 22 हजार 885 पेटियां, कांगड़ा में 11,393, कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति में 14 लाख 79 हजार 388 पेटियां, सिरमौर पांवटा में 2,132, ऊना में 6,495, बिलासपुर में 651, हमीरपुर में 1,835 और चंबा में 79,880 पेटियां पहुंच चुकी हैं।

प्रदेश में इस बार अढ़ाई करोड़ सेब की पेटियों का अनुमान है, जिसमें रॉयल सेब के बाद गोल्डन सेब का ट्रक भी मंडियों में पहुंचना शुरू हो चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि गोल्डन सेब की यह बड़ी खेप प्रदेश और बाहर के बाजार में अच्छी खासी डिमांड पूरी करेगी।

प्रदेश भर में अभी भी लगभग 800 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं, जिनमें अधिकांश लिंक रोड शामिल हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़कें बहाल करने का काम कर रहा है। फिलहाल छोटी पिकअप गाड़ियों का उपयोग कर सेब मंडियों तक सेब पहुंचाए जा रहे हैं।

बागबानों ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जैसे-जैसे सड़कें खुलेंगी, सेब का सीजन और तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज