
मनसून के कारण आपदा प्रभावित हुए कुल्लू जिले में उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने प्रभावित लोगों को राहत और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मंगलवार को उपायुक्त ने सैंज में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया और वहां रह रहे पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
उपायुक्त ने विशेष रूप से बंजार उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने साफ कहा कि जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं या जिन भवनों को असुरक्षित घोषित किया गया है, वे तत्काल वहां से निकलें। प्रशासन ऐसे परिवारों के लिए किराये के भवनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिकता के आधार पर राशन की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों जहां सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है, वहां अब तक 125 क्विंटल से अधिक राशन किट्स हवाई मार्ग से पहुंचाए जा चुके हैं। उपायुक्त ने प्रभावित महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की बात कही, जिनकी प्रसव तिथि निकट थी, उन्हें सीएचसी तेगूबहड़ में सुरक्षित स्थानांतरित किया जाएगा।
इस दौरान डीसी तोरुल एस रवीश ने प्रभावित लोगों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी पूरी बात सुनी और उन्हें सरकार एवं प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बच्चों को भी विशेष स्नेह दिखाकर चिंता दूर करने का प्रयास किया गया।
प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी असुरक्षित भवन में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा प्रदान किए जा रहे सुरक्षित विकल्पों का लाभ उठाएं।



