कुल्लू अपडेट,लंबे इंतजार के बाद कुल्लू घाटी में सेब तुड़ान का कार्य फिर से गति पकड़ने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अस्थायी बहाली कार्य के चलते अब बागबान खेतों में जुटकर पकी फसल को तोड़ने लगे हैं। पतलीकूहल और बंदरोल की सब्जी मंडियों में अब सेब की भारी खेप पहुंचने लगी है, जिससे बागवानों को राहत मिली है।
बाढ़ और लगातार खराब मौसम के कारण लगभग 12 दिनों तक सेब तुड़ान पूरी तरह ठप रहा था। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ और कई जगह फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ा।
बागवान टिकम राम ने बताया कि बाढ़ व बारिश के चलते सेब समय पर तोड़े नहीं जा सके, जिससे भारी आर्थिक क्षति हुई।

Author: Kullu Update
Post Views: 114



