Search
Close this search box.

कुल्लू, भुंतर, पतली कुल, बंजार, धामन, आनी और निरमंड में 155 क्विंटल राशन एयरड्रॉप

कुल्लू अपडेट,आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर कार्य शुरू किया है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी दी कि दूरस्थ एवं प्रभावित क्षेत्रों में वायुसेना के माध्यम से राशन एयरड्रॉप के बाद अब नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम से आवश्यक राशन की आपूर्ति पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के अंतर्गत 120 उचित मूल्य की दुकानों तक भेजी जा चुकी है।

उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू जिले में सात नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम हैं, जिनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की कुल 457 उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कुल्लू, भुंतर, पतली कुल, बंजार, धामन, आनी और निरमंड के गोदामों से विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों के लिए आवश्यक राशन सामग्री भेजी गई है, उन्होंने यह भी बताया कि जिन दुकानों तक सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति नहीं पहुंच सकी, वहां के लिए शीघ्र ही वैकल्पिक ढुलाई व्यवस्था से राशन भेजा जाएगा। फगवाना और चकुरठा गांव में भी उपमंडल अधिकारी बंजार के नेतृत्व में राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज