कुल्लू अपडेट,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मशगां-डौला व दोगाधार गांव का दौरा कर भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की व्यथा सुनी और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
विधायक ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावी राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने आवश्यक राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता व सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही लोगों से संयम व आपसी सहयोग बनाए रखने की भी अपील की।
सुरेंद्र शौरी ने बताया कि मुख्य शोघी-सुजैहनी सड़क कई स्थानों पर बंद है, जिससे राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क व बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौजूद रहे।









