टेक अपडेट, Apple के फैंस के लिए खुशखबरी है। iPhone 17 सीरीज के नए मॉडल्स – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone Air की प्री-बुकिंग भारत में 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है। डिलीवरी और स्टोर में उपलब्धता 19 सितंबर से शुरू होगी।
आप अपने नए iPhone को निम्न तरीकों से प्री-बुक कर सकते हैं, Apple के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर – apple.in, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स:
• Amazon India
• Flipkart
• Reliance Digital
Apple के अधिकृत रिसेलर्स जैसे Imagine और Unicorn
सीधे जाकर Apple रिटेल स्टोर्स (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में) फायदे, बैंक ऑफर्स, कैशबैक,आसान EMI प्लान्स, पुराने iPhone एक्सचेंज पर बोनस
नए iPhone 17 मॉडल्स की कीमतें:
iPhone 17: ₹82,900 से शुरू (256GB स्टोरेज)
iPhone Air: ₹1,19,900 से शुरू
iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 से शुरू
iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 से शुरू
नया 2TB वेरिएंट (iPhone 17 Pro Max): ₹2,29,900 (भारत में पहली बार ₹2 लाख पार)
अगर आप टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं और नए iPhone को सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो प्री-बुकिंग करना सबसे अच्छा विकल्प है। ध्यान रखें, मांग ज़्यादा होने के कारण स्टॉक जल्दी समाप्त हो सकता है।




