हिमाचल अपडेट,अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो सावधान भी रहे क्योंकि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत हारचक्कियां के गांव छांव की अंजना देवी साइबर ठगों के जाल में फंस गईं और उनके खाते से कुल 65,166 रुपए चोरी हो गए।
अंजना देवी ने 10 सितंबर, 2025 को मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Meesho से एक दुपट्टा मंगवाया और इसके लिए 834 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन अगले दिन, 11 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जो नंबर 9296333811 से था। फोन पर दावा किया गया कि उनके द्वारा भेजे गए 834 रुपए सही खाते में नहीं पहुंचे। ठगों ने भरोसा दिलाया कि पैसे वापस भेजे जा रहे हैं और अंजना देवी को फिर से उसी स्कैनर पर 834 रुपए भेजने के लिए कहा गया।
कुछ ही समय में अंजना देवी के खाते में 824 रुपए वापस आ गए। इसके बाद साइबर ठगों ने एक ओटीपी भेजा, जिस पर क्लिक करने के लिए कहा गया। अंजना देवी जैसे ही ओटीपी पर क्लिक कीं, उनके बैंक खाते से लगातार रकम कटती चली गई – पहले 19,986 रुपए, फिर 22,147 रुपए, इसके बाद 19,205 रुपए और अंत में 2,994 रुपए।
जब तक अंजना देवी को ठगी का एहसास हुआ, तब तक उनका बैंक खाता पूरी तरह खाली हो चुका था। ठगों ने बाद में फोन कर यह भी बताया कि जो ज्यादा पैसे कट गए हैं, वे चौबीस घंटे में वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन उसके बाद से वह मोबाइल नंबर बंद ही चल रहा है।
वही अंजना देवी ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।




