स्पोर्ट्स अपडेट, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला निश्चित हो गया है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार की नीति के तहत द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे, लेकिन बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में जैसे एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान से भिड़ना ही होगा।
यूएई में चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले को लेकर दोनों देशों में माहौल पहले से ही गर्माता जा रहा है। हाल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके बाद भारत सरकार ने पहली बार साफ नीति बनाई कि द्विपक्षीय टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ नहीं खेले जाएंगे, चाहे खेल तटस्थ स्थान पर ही क्यों न हो, लेकिन बहु देशीय टूर्नामेंटों में भाग लिया जाएगा।
धूमल ने ‘प्लेकॉम 2025 समिट’ के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन एशिया कप जैसे एसीसी और आईसीसी ट्रॉफी में हम उनसे मुकाबला करेंगे। भारतीय टीम को शुभकामनाएँ।”
भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पहले अपनी राय जाहिर की थी कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने तक क्रिकेट या व्यापार संबंध नहीं होने चाहिए। इस बीच भारत की टीम एशिया कप में अपना दूसरा मुकाबला अन्य प्रतिद्वंदियों से खेलकर बहुचर्चित पाकिस्तान मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी है।
अरुण धूमल ने आईपीएल की सफलता का श्रेय बीसीसीआई को दिया और बताया कि इसका आधार खिलाड़ियों की मजबूत तैयारी है। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया भी आने वाले एक सप्ताह में शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार द्वारा रोक के बाद ड्रीम 11 के साथ करार समाप्त हो चुका है और नए प्रायोजक की तलाश में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला न केवल खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा, बल्कि दोनों देशों के बीच तनाव के बीच कूटनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




