
Sony ने अपने गेमिंग कंसोल PlayStation के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम PlayStation Family App रखा गया है। यह ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि यह ऐप माता-पिता को उनके बच्चों के PS4 और PS5 पर गेमिंग को आसानी से मैनेज करने में मदद करेगा।
इस ऐप के जरिए माता-पिता बच्चे के प्ले टाइम पर नियंत्रण रख सकते हैं। वे रोजाना और साप्ताहिक गेमिंग रिपोर्ट देख सकेंगे, प्ले टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे, अतिरिक्त प्ले टाइम के लिए आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे। इसके अलावा, खरीदारी पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा। माता-पिता बच्चे के वॉलेट में फंड जोड़ने, खर्च पर सीमा तय करने और मासिक खर्च ट्रैक करने की सुविधा पा सकेंगे।
Sony ने बताया कि ऐप में कंटेंट फिल्टर की सुविधा भी दी गई है। उम्र के अनुसार प्रीसेट कंटेंट फिल्टर चुनना आसान होगा, साथ ही व्यक्तिगत जरूरत के हिसाब से फिल्टर कस्टमाइज़ भी किया जा सकेगा। इसके अलावा, माता-पिता बच्चे की सोशल एक्टिविटी पर भी नजर रख सकेंगे और नियंत्रित कर सकेंगे कि बच्चा कैसे दोस्तों के साथ और ऑनलाइन फीचर्स का इस्तेमाल करता है।
PlayStation Family App को ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर वैश्विक रूप से डाउनलोड किया जा सकता है। Sony ने बताया है कि आने वाले अपडेट्स में और नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे ताकि यह ऐप और ज्यादा उपयोगी बन सके।
यह कदम Sony की ओर से उन माता-पिता के लिए सहारा साबित होगा जो बच्चों की गेमिंग आदतों पर निगरानी रखना चाहते हैं और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन गेमिंग का अनुभव देना चाहते हैं। अन्य टेक कंपनियां जैसे Google, Meta और OpenAI भी इसी तरह के पैरेंटल कंट्रोल फीचर पहले ही पेश कर चुकी हैं, जिससे यह दिशा और मजबूती से बढ़ रही है।



