
जिला राजस्व अधिकारी एवं अध्यक्ष प्लॉट आवंटन समिति गणेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया नीलामी समिति द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। इच्छुक व्यापारी एवं आवेदक प्लॉट प्राप्त करने हेतु प्लॉट आवंटन कार्यालय, मल्टीपर्पस भवन की ऊपरी मंजिल, उपायुक्त कार्यालय, ढालपुर, कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं।
आवंटन कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 18 सितम्बर 2025: कृषि एवं बागवानी उपकरण, टी स्टॉल, रेडीमेड गारमेंट्स।
- 19 सितम्बर 2025: लोकल झूले, टेंट मार्केट, बर्तन बाजार, बैग की दुकानें (डोम सहित), होटल–ढाबा व होज़री।
- 20 सितम्बर 2025: मीना बाजार–III (पुरानी हलवाई), हलवाई मार्केट, लोकल आर्टिकल, नए/पुराने जूतों के लिए ओपन स्पेस।
- 21 व 22 सितम्बर 2025: प्रदर्शनी मैदान (सरकारी व गैर सरकारी स्टॉल, खाने-पीने के स्टॉल)।
- 23 व 24 सितम्बर 2025: मीना बाजार–I एवं II।
- 25 व 26 सितम्बर 2025: समस्त मार्केट हेतु आवंटन।
- 27 व 28 सितम्बर 2025: शेष दुकानों/प्लॉट्स का आवंटन खुली बोली (नीलामी) के माध्यम से।
- 29 व 30 सितम्बर 2025: पुराने कपड़ों का बाजार (फ्ली मार्केट)।
- 1 व 2 अक्टूबर 2025: राजा कैंप एरिया, नई रेडीमेड गारमेंट्स एवं बर्तन मार्केट के पीछे स्थित पार्किंग क्षेत्र। (इन दुकानों को 9 अक्टूबर से लगाया जाएगा)
अधिक जानकारी के लिए
व्यापारी एवं इच्छुक व्यक्ति जिला कुल्लू की आधिकारिक वेबसाइट hpkullu.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Author: Kullu Update
Post Views: 156



