Search
Close this search box.

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने मनाली में आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

मनाली, हाल ही में हुई भारी वर्षा के चलते मनाली क्षेत्र में हुए व्यापक नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने समाहण, वशिष्ट, पलचान, बाहंग, सोलंग गांव और ओल्ड मनाली जैसे क्षेत्रों में जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

निरीक्षण के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने परिधि गृह मनाली में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें एसडीएम मनाली सहित बीआरओ, एनएचआई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संबंधित विभागों ने आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

सड़कें, मकान और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान

मंत्री सावित्री ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों, रास्तों, मकानों और निजी भूमि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का पूर्ण और विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

प्रशासनिक प्रयासों की सराहना

केंद्रीय मंत्री ने आपदा के दौरान जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की बहाली में अधिकारियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी उल्लेखनीय कार्य किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व दिल्ली से अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) को भी कुल्लू–मनाली क्षेत्र में भेजा गया था, ताकि आपदा से हुए नुकसान का गहन आंकलन किया जा सके।

उपस्थित गणमान्य लोग

निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज