Search
Close this search box.

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 21 सितंबर को दुबई में, जानें कब और कहां देखें मैच लाइव

एशिया कप 2025 का सुपर फोर चरण शनिवार से शुरू हो रहा है। ग्रुप स्टेज से भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप ए से क्वालिफाई किया है, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने ग्रुप बी से जगह बनाई है। अब ये चारों टीमें सुपर फोर में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी।

सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच की है। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और अब दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। यह मैच रविवार, 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

 भारत में कब और कहां देखें
भारतीय दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
सुपर फोर मैचों का शेड्यूल

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – 20 सितंबर, दुबई

भारत बनाम पाकिस्तान – 21 सितंबर, दुबई

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 23 सितंबर, अबू धाबी

भारत बनाम बांग्लादेश – 24 सितंबर, दुबई

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 25 सितंबर, दुबई

भारत बनाम श्रीलंका – 26 सितंबर, दुबई

सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) से शुरू होंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज