
सेवा भारती ने आनी उपमंडल के विभिन्न गांवों में आपदा पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। भारी बरसात और भूस्खलन से प्रभावित दर्जन भर से अधिक परिवारों को संगठन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, कपड़े और आवश्यक सामान वितरित किया, सेवा भारती जिला इकाई रामपुर द्वारा चलाए गए इस राहत अभियान की अगुवाई प्रदेश आपदा प्रमुख डॉ. मुकेश कुमार ने की। इस दौरान प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़े, गद्दे, कंबल, चादरें, गैस चूल्हे और बिछौने उपलब्ध कराए गए।
राहत सामग्री प्राप्त करने वालों में आनी खंड की करोड़ पंचायत के पटारना गांव के कमलेश चंद, अशोक कुमार और तेजेंद्र सिंह, शमदी गांव के सुखदेव, लगौटी गांव के निवासी, डिंगीधार पंचायत के टिपरी गांव के मस्तराम और बालक राम, चेहवा गांव के रविंद्र कुमार व बिशन दास शामिल रहे।
डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सेवा भारती ने राहत सामग्री वितरण के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन लंगर और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी शुरू की हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में लोगों को तुरंत मदद मिल सके, उन्होंने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से दिन-रात मेहनत कर आपदा प्रभावित परिवारों तक पहुंच रहे हैं और यह सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा।



