कुल्लू अपडेट,स्मृति युवा मंडल शिरड ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया। स्मृति युवा मंडल के प्रधान तुले राम ने बताया कि यह कार्यक्रम गांव शिरड में आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें गांव के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवा मंडल के प्रधान तुले राम ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिताओं में कुर्सी रेस , घड़ा फोड़ना, लंगड़ी रेस ,बोरी रेस ओर रस्साकसी इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।उसके पश्चात बाबा साहब अंबेडकर जी की जीवनी के ऊपर प्रकाश डाला गया ।तत्पश्चात खेलों का आयोजन हुआ ।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।जिसमें कुर्सी रेस में लड़की वर्ग में पहला स्थान अनुष्का ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर अकक्षी रही। लड़कों के वर्ग में कुर्सी रेस में पहला स्थान मेदांश ने प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर पियूष रहे ।घड़ा फोड़ना प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मैथिली ने बाजी मारी ।जबकि लड़कों के वर्ग में आरब ने पहला स्थान झटका ।लंगडी रेस में लड़कियों के वर्ग में अनुष्का और किट्टू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एलिजा और रचना दूसरे स्थान पर रही।वहीं लड़कों के वर्ग में काव्यांश और मेधांश ने प्रथम स्थान पीयूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बोरी रेस में लड़की वर्ग में किट्टू ने पहला स्थान और भानू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा साक्षी तीसरे स्थान पर रही। लड़कों के वर्ग में काव्यांश ने पहला स्थान प्राप्त किया वंशी दूसरे स्थान पर रहे। रस्साकसी में लड़कियों के वर्ग में किट्टू और उसके टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया और लड़कों के वर्ग में काव्यांश और उसके साथियों ने पहला स्थान प्राप्त किया। स्मृति युवा मंडल के अध्यक्ष तुले राम ने पेनु राम ठेकेदार का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि उन्होंने आर्थिक रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया । जिसके लिए युवा मंडल के सभी साथियों ने मुख्य रूप से पेनू राम जी का धन्यवाद किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित ठाकुर, डुप्लेश्वर नेगी , अंशु शर्मा नरेंद्र शर्मा , रमेश ठाकुर ,अमरचंद ,मोहित, मुकुल एले राम,बीजू , अंकु , रीनू आदि साथियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।जिसके लिए स्मृति युवा मंडल ने सभी का धन्यवाद किया।


