हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से वर्ष 2023 के मानसून के दौरान आई भीषण प्राकृतिक आपदा में प्रदेश को हुए भारी नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने को लेकर चर्चा की इसके अलावा, उन्हें अवगत कराया कि आपदा के कारण पेयजल, सिंचाई योजनाओं, अधोसंरचना, सड़कों और पुलों को गंभीर क्षति पहुंची थी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा बाद आवश्यकता वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक राहत राशि प्रदान नहीं की गई है।साथ ही, प्रदेश हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गृहमंत्री ने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।



Author: Kullu Update
Post Views: 222