हिमाचल प्रदेश ,सड़क दुर्घटना का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात प्रदेश की राजधानी शिमला में कार हादसा हुआ है. हादसे में दो बच्चों सहित कुल 4 लोगों की मौत हुई है. रात हुए इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने शवों को खाई से निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.मिली जानकारी के अनुसार, शिमला नंबर की यह कार थी, जिसमें दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष सवार था. इस दौरान जब रात करीब नौ बजे के आसपास यह कार शिमला के आनंदपुर-मेहली बायपास से गुजर रही थी तो शिलगांव से आगे लालपानी पुल के पास से गहरी खाई में गिर गई.हादसे में मारे गए लोगों की जय सिंह नेगी (40), रूपा (45), कुमारी परगती (14), और मुकुल (10) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंची और फिर शवों को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि ये सभी कार सवार एक ही परिवार के लोग थे. उधर, हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.


