कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं पुलिस थाना मनाली की टीम ने भुंतर के युवक को चिट्टा बेचने वाले सप्लायर को गिरफ़्तार किया है । वहीं आरोपी के कब्जे से 56 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भुंतर स्थित एक होटल की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बीते दिन गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 16 मील में कमल कपिल (32) पुत्र अमर नाथ निवासी गांव मौहल, तहसील भुंतर व जिला कुल्लू के कब्जे से 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।वहीं पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने पंजाब के रहने वाले व्यक्ति शंकर नाहर (33) पुत्र देवस्त निवासी हाऊस नंबर 2444/3 नजदीक वाटर टैंक जवाहर नगर तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) से भुंतर में चिट्टा खरीदा थाऔर वहीं युवक कमल द्वारा बताए गए सह आरोपी शंकर को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर ही टीम तैयार की गई।पुलिस की टीम ने भुंतर में स्थित होटल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में शंकर को पकड़ा।और इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। और वहीं पुलिस टीम ने शंकर नाहर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मनाली ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अरोपियों के कब्जे से कुल 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं पंजाब के आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह ये नशा कहां से लेकर आया था।



