हिमाचल अपडेट,हिमाचल पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है।इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल पाँच आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की है। विशेष जांच टीम ने चंबाघाट फ्लाईओवर पर नाकाबंदी कर युगल किशोर (36) व कैलाश जोशी (42) को 270 नशीली टेबलेट्स सहित पकड़ा। वहीं पुलिस सदर थाना की टीम ने भी गश्त के दौरान विशाल सिंह (21), अमन कुमार (20) व सोनू (19) को 800 नशीली टेबलेट्स सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, और ये दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं। वही पुलिस द्वारा सभी पर धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।




Author: Kullu Update
Post Views: 270