हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में निगम को प्रदेश के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, विदेशों में रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ की व्यवस्था विकसित करने के भी निर्देश दिए।इसके अलावा, एचपीएसईडीसी में JOA (IT) के दो पद तथा मल्टी-टास्क वर्कर के दो पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।



Author: Kullu Update
Post Views: 136