कुल्लू अपडेट,उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बुधवार को ग्राम पंचायत बंदरोल के दूरस्थ गांव व्यासर का दौरा कर निरीक्षण किया तथा विकास कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने यहां आंगनबाड़ी केन्द्र व्यासर का निरीक्षण किया तथा जिस युवक मंडल भवन में यह आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है उसकी मुरम्मत के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की तथा उनसे कविता, कहानी एवं पहाड़े पूछे। उन्होंने बच्चों को आगे नवोदय तथा सैनिक स्कूलों में जाने के लिए भी प्रेरित किया।उन्होंने स्कूल की छत तथा फ्लोरिंग के लिए धन राशि शीघ्र प्रदान करने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे स्मार्ट स्क्रीन का भी शिक्षण में पूरा प्रयोग करें। उन्होंने बच्चों आगे नवोदय तथा सैनिक स्कूलों में जाने के लिए भी प्रेरित किया।उन्होंने बच्चों को कहा कि ड्रग्स से हमेशा दूर रहें तथा अधिकारियों को स्कूल को अडॉप्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सभी बेटियों को उच्च शिक्षित अवश्य करें। तथा जल्दी, छोटी उम्र शादी न करवाएं।उन्होंने 15वें वित्त आयोग, मनरेगा के सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके काम पूर्ण करने पर सभी पंचायत अधिक ध्यान दे। उन्होंने पंचायत के वार्ड सदस्यों से गांव के सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए किए जाने को लेकर भी बातचीत की।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को महिलाओं के लिए विभिन्न कौशल में प्रशिक्षण देने को लेकर भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से भी बातचीत की। उपायुक्त ने अपशिष्ट पदार्थ निष्पादन को लेकर भी बात की उन्होंने पंचायत में इंसीनरेटर लगाने के लिए अपने क्षेत्र में स्थान तलाश करने की बात कही ताकि उसका प्रयोग अपशिष्ट के वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के लिए हो सके। उन्होंने कहा कि गीला कचरा व सूखा कचरा अलग रखें, तथा अपने स्तर पर घाटी का अपशिष्ट पदार्थ निष्पादन के लिए संयंत्र बनाने के लिए स्वयं समाधान ढूंढें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचायत में स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक कार्यशाला करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट पिट के निर्माण के लिए ब्लॉक से कार्य करें।उन्होंने हिडिंबा तथा महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे हस्तशिल्प, व्यंजन आदि उत्पादों के बारे में भी जानकारी हासिल की उन्होंने एनआरएलएम की विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत भी अधिकाधिक आर्टिजन को जोड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लकड़ी के मकानों के गांव में आग लगने का खतरा रहता है इसके लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करेंगे तथा गुच्छी सहित विभिन्न प्रकार के खाए जाने वाले मशरूम के लिए भी एक योजना तैयार करेंगे ताकि ग्रामीण आर्थिकी को संबल मिले।उन्होंने कहा कि पब्लिक पुस्तकालय के लिए 13 लाख का प्रावधान करेंगे तथा 4 लाख रुपये से डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर पीओ डीआरडीए डा जयवंती ठाकुर, बीडीओ चेत राम, एसडीओ, जेई ग्रामीण विकास,स्वच्छ भारत समन्वयक इंद्र देव, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सहित विभिन्न उपस्थित रहे



